गोपालगंज: बस व बोलेरो में टक्कर, एक ही परिवार के 7 लोग घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
गोपालगंज में एनएच 85 पर आज बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। बस व पिकअप की टक्कर में मेला देखने आ रहे एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें चार बच्चियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल सभी भोरे के रहनेवाले बताये जाते हैं। हादसे की सूचना पर थावे थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लियाम
बताया जाता है कि भोरे से एक ही वाहन पर परिवार के आठ लोग मेला देखने के जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप हाइवे किनारे पलट गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों मदद से घायलों को बाहर निकालकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।