गोपालगंज के कुचायकोट में नशे में धुत पाँच युवक गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाने के बथनाकुट्टी एनएच-28 पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक व्यक्ति को विदेशी शराब की बोतल के साथ भी पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि वाहन जांच की कार्रवाई इन दिनों लगातर जारी रहेगी।
उत्पाद विभाग के दारोगा राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब के नशे में कुचायकोट थाने के रामपुर खरेया गांव के अबादत हुसैन, गोपालपुर थाने के सोनहुला गोखुल गांव के उमाशंकर प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद और बनिया छापर गांव के अलाउद्दीन मियां व यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुहीं रोड के प्रवेश सिंह को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की मेडिकल जांच भी करवाई गई है। वहीं, विदेशी शराब की एक बोतल के साथ कुचायकोट थाने के बंजरिया गांव के चतुरगुन राय को पकड़ा गया है। सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद इंस्पेक्टर संजय चौधरी और दारोगा राजेश कुमार सिन्हा समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।
बताया गया है कि एएसआई तारकेश्वर त्रिपाठी भोरे-भिगारी रोड में मलचौर जीन बाबा के स्थान के पास पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि भिगारी बाजार के तरफ से एक व्यक्ति आ रहा था, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से पांच बोतल देशी शराब बरामद की गई है।