सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एनडीटीवी इंडिया के ऊपर लगे प्रतिबंध को टाला
पीटीआई के मुताबिक सूचना औऱ प्रसारण मंत्रालय ने समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया पर एक लगाए गए एक दिन के प्रतिबंध को फिलहाल स्थगित कर दिया है.
गौरतलब है कि आईएंडबी मंत्रालय ने एनडीटीवी इंडिया समेत दो अन्य चैनलों के ऊपर नौ नवंबर को एख दिन के लिए चैनल का प्रसारण रोकने का आदेश दिया था. मंत्रालय ने यह आदेश केबल नेटवर्क प्रसारण अधिनियम के तहत किया था. इसके खिलाफ तमाम पत्रकार संगठनों ने विरोध दर्ज कराया था.
एडिटर्स गिल्ड, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया समेत कई संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई थी. खुद एनडीटीवी ने सोमवार को सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई फैसला आने से पहले ही आई एंड बी मंत्रालय ने इस फैसले पर रोक लगा दी है.