गोपालगंज में पान मसाला और गुटखा को लेकर छापामारी, दो दर्जन से ज्यादा दुकानो में हुई छापामारी
गोपालगंज में जिला प्रशासन के द्वारा शहर के सभी पान मसाला दुकानों पर जहा सघन छापामारी की गयी। वही छापामारी अभियान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला जब्त किया गया। यह कारवाई डीएम अनिमेष कुमार पराशर के आदेश पर जिला मुख्यालय में घंटो चलाया गया। इस छापामारी से शहर के सभी गुटखा और पान मसाला दुकानों में हडकंप मच गया। जबकि कई दुकानदार अपनी दूकान युही खुली छोड़कर फरार हो गए। यह कारवाई नगर थाना के पोस्टऑफिस चौक, सिनेमा रोड, श्याम सिनेमा रोड, अम्बेडकर चौक, जंगलिया चौक, मौनिया चौक सहित शहर के प्रमुख बाजारों में भी की गयी।
सदर सीओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार में स्वास्थ्य के मद्देनजर गुटखा और पोलीथिन पर बैन है। बैन के बावजूद सुचना मिली थी की शहर के सभी पान दुकानों पर गुटखा की खुलेआम बिक्री की जा रही है। इसी सुचना के आलोक में डीएम ने वरीय उपसमाहर्ता पिंकी कुमार, सदर बीडीओ और सीओ के नेतृत्व में जाँच टीम का गठन किया और जाँच टीम को जिला मुख्यालय के सभी दुकानों पर पोलीथिन और गुटखा को लेकर छापामारी का आदेश दिया था। डीएम के आदेश के बाद शहर के करीब 15 दुकानों पर एक साथ टीम के द्वारा छापामारी की गयी। इस छापामारी में भारी मात्रा में गुटखा जब्त किया गया है। उन्होंने कहा की गुटखा को जब्त करने के बाद सभी सम्बंधित दुकानदारो के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
इस छापामारी टीम में वरीय उपसमाहर्ता पिंकी कुमारी, सदर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सदर सीओ विजय प्रताप सिंह सहित नगर थाना की पुलिस शामिल थी।