गोपालगंज: सभी पंचायतों में बनेगा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिए गए निर्देश
गोपालगंज: अब प्रत्येक पंचायतों में एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा। जिसमें सभी सुविधाएं निहित होंगी। साथ उक्त केंद्र हमेशा दुल्हन की तरह दिखेगा। जिसका अवलोकन कर अन्य केंद्र की सेविका और सहायिका अपने अपने केंद्रों को भी सुसज्जित करेंगी। उक्त बातें हथुआ प्रखण्ड में आयोजित समाज कल्याण विभाग की बैठक में महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा।
इन्होंने बैठक में मौजूद महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत के एक आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल केंद्र बनाया जाएगा। इसकी चयन की प्रक्रिया आप सभी शीघ्र शुरू कर दें। वही गुरुवार को प्रत्येक केंद्रों पर अनप्रयासर बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए सभी केंद्रों की सेविका और सहायिका सुसज्जित तरीके से इसका आयोजन करेंगी। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी पर्यवेक्षिकाओं को यह भी निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्रों पर जल जीवन हरियाली के लिए एक एक पौधा लगाते हुए उसका फोटोग्राफ्स भेजना सुनिश्चित करेंगे। इन्होंने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि केंद्र संचालन सही समय पर होना चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के क्रम में लापरवाही पाये जाने पर दोषियों पर सख्त करवाई होगी। इसके लिए निरंतर केंद्रों की जांच कर प्रतिवेदन दें।
इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका आँचल कुमारी, रश्मि कुमारी, अंजू कुमारी, संगीता, रीना कुमारी, स्नेह लता, करुणा श्रीवास्तव, प्रधान सहायक मनोज कुमार सहित सभी पंचायतों में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षिका आदि थे।