गोपालगंज राजद ने केंद्रीय मंत्री द्वारा व्यवसायी को सम्मानित करने को बताया वोट की राजनीति
गोपालगंज: एक ओर पूरे बिहार के व्यव्सायी हत्या लूटपाट और रंगदारी से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर गोपालगंज में केंद्रीय मंत्री व्यवसायी को सम्मानित करने का नाटक कर वोट की राजनीति कर रहें हैं। उक्त बातें राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
रेयाजुल हक राजू ने भाजपा को वोट की राजनीति से बाज आने की सलाह देते हुए कहा कि भाजपा को यदि सचमुच वैश्य समाज और व्यवसायी वर्ग से प्रेम है तो वो सरकार के संरक्षण में बिहार में लगातार हो रहे व्यवसायियों की हत्या उनसे ली जा रही रंगदारी और लूटपाट पर रोक लगायें। रेयाजुल हक राजू ने कहा कि विगत दिनों सरकारी कार्यालय में व्यव्सायी ठेकेदार की जला कर हत्या कर दी गई परंतु भाजपा का कोई भी प्रदेशस्तरीय नेता परिजनों का हाल चाल भी जानना मुनासिब नही समझा। यहां तक कि केंद्रीय मंत्री गोपालगंज आ कर भी पीड़ित परिवार से मिलना मुनासिब नही समझा।
वही दूसरी ओर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने राजद के दो लोगों को राजद छोड़ भाजपा में शामिल होने के खबर का खंडन करते हुए कहा कि जिन्होंने भाजपा ज्वाईन की है वर्तमान में वो मेरे पार्टी के प्रारंभिक सदस्य तक नही हैं।