गोपालगंज के मीरगंज में प्रतिबंध के बावजूद महाबीरी अखाड़ा में ऑर्केस्ट्रा का हुआ आयोजन
गोपालगंज के मीरगंज में गुरुबार को शहर में जहा महावीरी जुलुस का आयोजन किया गया। वही इस मौके पर जिला प्रशासन के प्रतिबन्ध के बावजूद विभिन्न महावीरी अखाडा समितिओं के द्वारा अश्लील डांस का आयोजन किया गया। यहाँ डांस खुले मंच से पुरे शहर में किया गया। जबकि महावीरी जुलुस में शामिल युवा डांस कर रहे नर्तकियो पर जमकर पैसा लुटाते रहे।
दरअसल मीरगंज में जन्माष्टमी के 4 दिन बाद में महावीरी जुलुस का आयोजन किया जाता है। इसी परम्परा के तहत कल गुरुबार देर रात पुरे शहर में महावीरी जुलुस निकाला गया। जुलुस में लोगो के भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी चौक चौराहों पर भारी सख्या में पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी। जुलुस निकालने से पूर्व शांति समिति की बैठक में किसी भी तरह के ऑर्केस्ट्रा और डीजे के आयोजन पर रोक लगायी गयी थी। इसके बावजूद कई महावीरी अखाडा समितियो ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन ही नहीं किया बल्कि भोजपुरी गानों पर अश्लील डांस कराये गए। ऑर्केस्ट्रा के लिए विधिवत ट्रेक्टर ट्राली पर विशाल मंच का निर्माण कराया गया था और इसी मंच पर ऑर्केस्ट्रा के डांस में सैकड़ो लोग झूमते हुए नजर आये और लोगो ने खूब पैसे भी लुटाये।
इस मामले में हथुआ, एसडीएम अनिल रमन ने कहा की सभी आर्केष्ट्रा संचालक एवं महावीरी अखाडा के समिति सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कर क़ानूनी करवाई की जाएगी।