गोपालगंज

गोपालगंज एसपी ने विधि व्यवस्था को लेकर जिला में कई पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला

गोपालगंज एसपी रविरंजन कुमार ने अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर डेढ़ दर्जन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादला किए गए पुलिस पदाधिकारियों को अपने नए जगह पर अगले 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

जिन पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है उनमें पुलिस निरीक्षक जफर जावेद को ओएसडी से हटा कर पुलिस केन्द्र भेजा गया है। वहीं पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार को मोबाइल के अवर निरीक्षक से मीरगंज भेजा गया है। उधर, पुलिस निरीक्षक बीपी आलोक को मीरगंज से पुलिस केन्द्र भेजा गया है। इसी तरह पुलिस अवर निरीक्षक राणा प्रसाद को पुलिस केन्द्र से उचकागांव भेजा गया है। पुलिस अवर निरीक्षक बागेश्वर तिवारी को पुलिस केन्द्र से बैकुंठपुर थाना, कृष्ण कुमार को पुलिस केन्द्र से बैकुंठपुर थाना, जुबैर अहमद खान को पुलिस केन्द्र से बरौली थाना, आदमा प्रसाद मिश्र को पुलिस केन्द्र से कुचायकोट थाना, राजीव कुमार सिन्हा को भोरे से थावे थाना, मुकेश कुमार को बैकुंठपुर से फुलवरिया थाना भेजा गया है। इसी तरह सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार दुबे को मीरगंज से बैकुंठपुर थाना, मो. एम खान को मीरगंज से नगर थाना, रामप्रवेश पांडेय को थावे से नगर थाना, विनोद कुमार पांडेय को कटेया से पुलिस केन्द्र, सुधीर कुमार को पुलिस केन्द्र से बैकुंठपुर थाना, ध्रुव हाजरा को पुलिस केन्द्र से मीरगंज थाना तथा राजबलम कुमार को पुलिस केन्द्र से उचकागांव थाना भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!