गोपालगंज के कटेया में हुए अवैध वसूली मामले में एसपी ने एएसआइ को किया लाइन हाजिर
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में मंगलवार को जेसीबी चालक से अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों के हमले में घायल एएसआइ को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है।
गौरतलब है की कटेया थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव मे मंगलवार की शाम जेसीबी से मिट्टी काटकर ट्राली पर लोड किया जा रहा था। तभी थाने के सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय वहां पहुंच गए तथा चालक को पीटने लगे। इसी बीच शोर सुन वहां पहुंचे ग्रामीणों ने एएसआइ पर हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में जेसीबी चालक ने एएसआइ पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था। वहीं एएसआइ ने चालक पर अवैध रूप से बालू खनन करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने एएसआइ विनोद कुमार पाण्डेय को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है ।