गोपालगंज में सरकारी स्कूल के छात्र के अभिभावक ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल का किया पिटाई
गोपालगंज में सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चो के एक अभिभावक ने क्लास में घुसकर प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद से ही स्कूल के प्राचार्य लापता है। घटना बरौली के माधोपुर ओपी के अपग्रेड मिडिल स्कूल डूमर साह के टोला का है।
बताया जाता है की आज मंगलवार को स्कूल में एमडीएम के तहत बच्चे खाना खा रहे थे। इसी दौरान अपग्रेड मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल प्रभुनाथ साह को सुचना मिली की कुछ बच्चे एमडीएम खाने के बजाये स्कूल के बाहर गोली खेल रहे है। इसी पर प्रिंसिपल ने बच्चो को फटकार लगाते हुए खाना खाने की सलाह दी। जिसके बाद बच्चे रोते हुए घर चले गये। बताया जाता है की रोते बिलखते बच्चो की बात सुनकर उनके अभिभावक स्कूल पहुचे और प्रिंसिपल से बिना कुछ पूछताछ किये उनकी थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गया। बाद में प्रिंसिपल स्कूल से कही चले गए। इस घटना के बाद अन्य बच्चो ने माधोपुर ओपी में पहुचकर जमकर हंगामा किया और आरोपी अभिभावक के खिलाफ कारवाई की मांग की।
बहरहाल पीड़ित प्रिंसिपल प्रभुनाथ साह से अबतक संपर्क नहीं हो सका है, जिससे उनका पक्ष लिया जा सके। इस मामले में पुलिस ने जाँच कर दोषी के खिलाफ कारवाई का आश्वासन दिया है।