गोपालगंज: परिजनों ने शादी कराने से किया इनकार, प्रेमी जोड़ा फ़रार, पुलिस ने बरामद कर कराई शादी
गोपालगंज के सिधवलिया थाना परिसर दहेजमुक्त आदर्श विवाह का गवाह बना। प्रेमी जोड़ा शादी के लिए परिजनों के तैयार नहीं रहने पर पहले घर छोड़ कर फरार गये। बाद में पुलिस ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को बरामद किया और थाने में ही आदर्श विवाह संपन्न कराया।
बताया जाता है कि सलेमपुर डेरवा गांव के राजाराम प्रसाद के पुत्र बुलेट कुमार इसी गांव के विंदा बैठा की पुत्री नेहा कुमारी से एक वर्ष से प्यार करता था। दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे। लेकिन बुलेट के परिजन इसके खिलाफ थे। मामला सिधवलिया थाने में पहुंची। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को थाने लाया। इसके बाद दोनों ने स्वेच्छा से थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा के समक्ष विवाह करने की इच्छा जाहिर की। थानाध्यक्ष ने दोनों के परिजनों को बुलाया। जन्म प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद दोनों को थाना परिसर स्थित मंदिर में परिजनों की उपस्थिति में दहेजमुक्त विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर पुलिस वाले बराती की भूमिका में नजर आये, तो थाना परिसर विवाह मंडप बना दिखायी दिया। इस विवाह को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण भी उमड़ पड़े थे।