गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में बाल विकास से जुड़े समस्याओं का जल्द किया जाएगा समाधान
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में बाल विकास परियोजना की समस्या को देखते हुए जल्द ही स्थाई सीडीपीओ की बहाली की जाएगी। इसके अलावा बाल विकास से जुड़े अन्य समस्याओं का भी समाधान जल्द ही किया जाएगा। जिससे आंगनबाड़ी के बच्चों को समय से पोषाहार और लाभुकों को टी एच आर का वितरण हो सके। यह बात समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कुचायकोट भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अनियमितता के आरोप में कुचायकोट सीडीओपो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और वह भूमिगत है। ऐसे में कुचायकोट में बाल विकास परियोजना के कार्य में आ रही दिक्कतों को देखते हुए जल्द ही अस्थाई सीडीपीओ की बहाली की जाएगी। मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी लगी है कि कुचायकोट में पोषाहार और टी एच आर वितरण में दिक्कत आ रही है। इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यथाशीघ्र समस्याओं को दूर करें। ताकि बच्चों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।
मंत्री के साथ जदयू के जिला अध्यक्ष प्रमोद पटेल प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।