गोपालगंज: थावे बीडीओ ने लाभुक को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत दिया एम्बुलेंस
गोपालगंज के थावे प्रखण्ड में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने एक लाभुक को एम्बुलेंस दिया।
बीडीओ ने बताया कि प्रखण्ड में एक इबीसी और एक एससी कोटा सहित दो लाभुक को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एम्बुलेंस देना है। जिसके तहत लछवार पंचायत के चनावे गांव के अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुक रजनीश कुमार साह को सोमवार को एम्बुलेंस दिया गया।जिसमें लाभुक को दो लाख रुपए का अनुदान मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत दी गई। कुल एम्बुलेंस का मूल्य 5 लाख 76 हजार रुपए बताया जाता है। शेष राशि लाभुक ने बैंक द्वारा फाइनेंस कराया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रखण्ड में 77 लाभुक को अनुदान देना है। लेकिन अबतक 55 लाभुक को अनुदान दिया जा चुका है। 22 लाभुक को अनुदान देने की प्रक्रिया चल रही है।
मौके पर बीडब्ल्यूओ जितेन्द्र कुमार ,जिला पार्षद पति ओमप्रकाश राय, मुखिया मनीष कुमार गुप्ता सहित लाभुक मौजूद थे।