गोपालगंज में मैट्रिक परीक्षा में किसी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को किया गया गिरफ्तार
गोपालगंज में मैट्रिक की परीक्षा में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। वह दुसरे छात्र के बदले खुद परीक्षा दे रहा था। इस परीक्षा के लिए उसने दस हजार रूपये में सौदा तय किया था। यह कारवाई हथुआ के मिडिल स्कूल बरवा कपरपुरा से हुई है। गिरफ्तार मुन्ना भाई सीवान के मुफस्सिल थानाक्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार मुन्ना भाई का नाम मंसूर आलम है। वह सीवान के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रामपुर गाँव का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक आज रोजाना की तरह मैट्रिक का परीक्षा समय पर शुरू हो गया। हथुआ के बरवाकपरपुरा मिडिल स्कूल में भी परीक्षा अपने निर्धारित समय पर शुरू हो गया। परीक्षा शुरू होने के बाद जब वीक्षक सभी छात्रों का एडमिट कार्ड और उसका फोटो का मिलान कर रहे थे। तभी यह छात्र हडबडा गया और हड़बड़ी में कांपने लगा। जब वीक्षक को इस छात्र पर शक हुआ तो उन्होंने मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी। बाद में छात्र ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दुसरे छात्र के बदले परीक्षा देने की बात कही है। गिरफ्तार मुन्ना भाई सीवान के तरवारा के रहने वाले छात्र संदीप कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। जिसके लिए दस हजार रूपये में परीक्षा पास कराने का मामला तय हुआ था।
बहरहाल गिरफ्तार छात्र को हथुआ पुलिस को सौप दिया गया है। इसके अलावा जिस छात्र के बदले वह परीक्षा दे रहा था। उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।