गोपालगंज उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत 30 लाख रूपये की शराब किया जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। इस मामले में ट्रक ड्राईवर सहित दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब हरियाणा के जींद इलाके से मुजफ्फरपुर के लिए लायी जा रही थी। जिसमे करीब 30 लाख मूल्य के शराब जूते के कार्टन में छुपा रखे गए थे। यह कारवाई उत्पाद विभाग ने कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर की है।
एक्साइज सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की हरियाणा रजिस्ट्रेशन नम्बर की ट्रक से शराब की बड़ी खेप बिहार आ रही है। इसी सुचना के आधार पर यूपी सीमा से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी शुरू की गयी। तलाशी के दौरान उत्पाद विभाग को एक ट्रक में जुट के बोरे के बीच जूते के कार्टन में शराब की खेप की तस्करी की जा रही थी। ट्रक से 275 कार्टन शराब जिसमे 9552 बोतल व्हिस्की शराब रखी गयी थी। उसे ट्रक के साथ जब्त कर लिया गया है। इस मामले में हरियाणा के जींद के रहने वाले दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया है। यह बरामद शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए लायी जा रही थी। जिसकी कीमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गयी है।