गोपालगंज: अपनी लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाला मार्च, किया सडक जाम
गोपालगंज में अपनी कई सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाएँ एक माह से आन्दोलन कर रही है. आज आंगनबाड़ी सेविकाओ ने एनएच 28 को जाम कर दिया. जिससे गोरखपुर मुज़फ्फरपुर रूट पर काफी देर तक वाहनों का परिचालन ठप्प हो गया. आंगनबाड़ी सेविका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत बंद के आन्दोलन में शामिल हुई. उसके उन्होंने पुरे शहर में जुलुस निकाला. जुलुस और आक्रोश मार्च में सेविकाओ ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आन्दोलन कर रही सेविकाओ ने कहा की उनका आन्दोलन एक माह से चल रहा है. वे आगे में अपनी मांगो को लेकर उग्र प्रदर्शन करेंगी.
सेविका सीमा पाण्डेय ने कहा कि वे अपनी पंद्रह सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है. उनका आन्दोलन जारी रहेगा. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. सेविका को थर्ड ग्रेड और सहायिका को फोर्थ ग्रेड का कर्मचारी की मांग शामिल है.
प्रदर्शन कर रही सेविकाओ ने पहले पुरे शहर में जुलुस निकाला. उसके बाद वे शहर के जादोपुर चौक पहुचे. यहाँ उन्होंने एनएच 28 को जाम कर एक सभा की. एनएच जाम की वजह से यहाँ कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया. हलाकि बाद में प्रदर्शन कर रही कर्मिओ ने एनएच के किनारे बन रहे निर्माणाधीन सड़क पर धरना पर बैठ गयी. जिससे एनएच पर परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया.