गोपालगंज: स्वर्गीय अब्दुल कयूम अंसारी की पुण्यतिथि पर मुस्लिम बेदारी कांफ्रेंस का होगा आयोजन
स्वर्गीय अब्दुल कयूम अंसारी की पुण्यतिथि पर रालोसपा के द्वारा आगामी 19 जनवरी को मुस्लिम बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में रालोसपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा किया जायेगा. जिसमे बड़ी संख्या में पूरे बिहार से मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे. इस सम्मेलन का उद्घाटन रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे. ये जानकारी रालोसपा के परदेश उपाध्यक्ष अख्तर नेहाल ने दी. वे पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की मुस्लिम बेदारी सम्मेलन को लेकर रालोसपा ने तैयारी शुरू कर दी है. गोपालगंज से भी इस सम्मेलन में अधिक से अधिक मुस्लिम समुदाय की भागीदारी हो. इसके लिए पार्टी नेताओ और कार्यकर्ताओ की बैठक की जा रही है. इसके साथ ही गोपालगंज के पार्टी नेताओ में जोश भरने और उन्हें संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा गोपालगंज आएंगे. वे आगामी 13 जनवरी को गोपालगंज आएंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह पहला दौरा है जब से उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पद से स्तीफा दिया है.