गोपालगंज में अज्ञात बस की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर हुई मौत
आंख अस्पताल में भर्ती अनुज को देख कर घर लौट रहे बड़े भाई को एक बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कुचायकोट थाना के बेलबनवा गांव के समीप एनएच-28 की है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। वही सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर गांव निवासी सुभाष शंकर यादव शहर में स्थित नयन सुख नेत्रालय में आंख का ऑपरेशन करा भर्ती अपने भाई को देख कर मंगलवार की सुबह सायकिल से घर लौट रहे थे। तभी बेलबनवा गांव के समीप एक अनियंत्रित बस ने उन्हें रौद डाला। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुच शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मौत से तो सुबाष शंकर के घर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। लगभग तीन वर्ष पूर्व उनके एक बेटे विनय कुमार यादव की भी मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। अभी उसके गम में पूरा परिवार था तभी चंद समय में ही हुए इस दूसरी घटना ने पुरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। वहीं पति के मौत की जानकारी जैसे ही मृतक के पत्नी सुकांति देवी को लगा, तो उसके आंख के आंसू सूखने का नाम नही ले रहे थे। पत्नी के चीत्कार से पूरा गांव ही गमगीन हो गया। बेटी सेंटू कुमारी का भी रो-रो कर बुरा हाल था। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे पर परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।