गोपालगंज में मुंह मे कपड़ा ठूंसकर भाभी की हत्या, देवर पर ही हत्या का आरोप, दो लोगो गिरफ्तार
गोपालगंज में सिरफिरे आशिक देवर ने अपनी भाभी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के दौरान देवर ने अपनी भाभी को एक कमरे में बंद कर दिया और उसके मुंह में कपडा ठूंसकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद घर के दुसरे सदस्यों को भी युवक ने दुसरे कमरे में बंद कर ताला लगा दिया था. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना आज गुरुवार को तडके श्रीपुर ओपी के पाण्डेय परसा गाँव की है. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. 35 वर्षीय मृतका का नाम शाहीना खातून है. वह श्रीपुर के ओपी निवासी आफताब आलम की पत्नी थी. मृतका का पति आफताब दोहा क़तर में रहता है. इधर शादी के बाद ही शाहीना का अपने देवर मोहम्मद मोबिन शेख से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग में दोनों देवर और भाभी में दो तीन दिनों से अनबन चल रहा था. आज सुबह किसी बात पर दोनों में आपस में झगडा हुआ. इसके बाद शाहीना खातून की कमरे में बंद कर उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके ही देवर मो मोबिन शेख पर है. हलाकि हत्या की सुचना जैसे ही पड़ोसिओ ने श्रीपुर ओपी पुलिस को दी. सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी मोबिन शेख और उसके पिता कलीम मिया को गिरफ्तार कर थाने में ले आई है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतका के परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है. बहरहाल घटना के बाद से ही गाँव में जहा सनसनी फ़ैल गयी है. घर में कोहराम मच गया है. इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.