गोपालगंज में डीएम एवं एसपी ने हथुआ अनुमंडल के कई गांव के छठ घाटो का किया निरीक्षण
गोपालगंज में दिवाली के बाद अब छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. यहाँ जिला प्रशासन के द्वारा छठ घाटो की चिन्हित कर उसकी सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है. आज गुरुवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर और एसपी राशिद जमा ने हथुआ अनुमंडल के कई छठ घाटो का दौरा किया. वहा चिन्हित किये छठ घाटो की सफाई , गंदे नाले के पानी की निकासी से लेकर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अधिकारिओ को विशेष निर्देश दिए.
जानकारी के मुताबिक डीएम और एसपी ने पहले मीरगंज के वार्ड नम्बर 03 का मुआयना किया. यहाँ पुराने तालाब में ही छठ घाट पर भारी भीड़ जमा होती है. इसको लेकर चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया. डीएम ने मीरगंज के अलावा हथुआ अनुमंडल के बरवा, बरी इशर, रेपुरा सहित कई गांवो में बने छठ घाटो का निरीक्षण कर सफाई कार्य तेज करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिला प्रशासन के द्वारा सभी घाटो पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था, एम्बुलेंस की तैनाती सहित चिकित्सको की टीम को तैनात रहने को लेकर समीक्षा की.
डीएम ने अधिकारिओ से सभी घाटो पर गोताखोर को भी तैनात करने को लेकर चर्चा की. जिले में कितने ऐसे असुरक्षित घाट है. इसकी भी समीक्षा कर वैसे घाटो पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया. डीएम और एसपी के अलावा हथुआ के एसडीएम , बीडीओ सहित मीरगंज नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.