गोपालगंज में अचानक हुई अगलगी में चार झोपड़ियों सहित हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के सोता धरहरा गांव में सोमवार की देर रात्रि अचानक हुई अगलगी की घटना में महादलित परिवार की चार आवासीय झोपड़ियों सहित हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गईं।
बताया जाता है कि सोता धरहरा निवासी सोमवार की रात अपने खाना खाने के बाद अपने अपने घरों में सो रहे थे। इसी बीच देर रात में इस गांव के निवासी लक्ष्मण राम के आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने के बाद परिजन झोपड़ी से किसी तरह से बाहर निकल कर शोर मचाने लगे। शोर सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन देखते ही देखते आग ने तीन और आवासीय झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक चारों आवासीय झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर रख हो गए। जिनकी झोपड़ी जली है उनमें लक्ष्मण राम,हृदयाराम, सुभाष राम तथा राजेश राम शामिल हैं। बताया जाता है कि सोता धरहरा में आग लगने की जानकारी मिलने पर अंचल पदाधिकारी अफजल हुसैन के निर्देश पर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।