गोपालगंज के बैकुंठपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, घायल वृद्ध किसान की इलाज के दौरान हुई मौत
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के उसरी बाजार के समीप दो बाइकों की हुई सीधी भिड़ंत में 60 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक बैकुंठपुर थाने के गरौली गांव के छोटेलाल राय थे।
घटना के संबंध में बताया गया कि छोटेलाल राय बाइक से उसरी बाजार सामान खरीदने जा रहे थे। इसी बीच भगवानपुर – गोपालपुर पथ पर सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक चालक ने ठोकर मार दी। सिर में गहरी चोट लगने के कारण वृद्ध को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। लेकिन चिंताजनक हालत में डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। इलाज के बाद गोपालगंज के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया। लेकिन परिजन उसे पटना स्थित अशोका हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराये। जहां गुरुवार की दोपहर उसके इलाज के दौरान मौत हो गई। वृद्ध की मौत होने के बाद परिजन शव लेकर सीधे थाने पहुंचे। शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया।
थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।