गोपालगंज में शादी समारोह से वापस आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की हुई मौत, 1 घायल
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बृज किशोर हाल्ट के समीप खैरा बाज़ार में सुबह करीबन 7:30 बजे सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में दूसरी बाइक हुई दुर्घटना ग्रस्त. दुर्घटना के फलस्वरूप बाइक चालक 31 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक सवार दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है की सिवान जिला के बसतपुर थाना क्षेत्र के सेंदुरका गाँव निवासी प्रभु महतो का 31 वर्षीय पुत्र प्रदीप महतो गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के तरार बढेया गाँव में अपने रिश्तेदार हरेन्द्र महतो के यहाँ बरात में शामिल होने के लिए गए हुए थे. बीती रात बरात बरौली से गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजा पट्टी गयी थी. आज सुबह करीबन 7:30 बजे प्रदीप अपने एक रिश्तेदार विजय प्रसाद महतो के साथ बारात से वापस लौट रहे थे. लौटने के क्रम में जब वे लोग बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बृज किशोर हाल्ट के समीप खैरा बाज़ार पहुँचे तभी सामने से एक तेज़ रफ़्तार बाइक आ रही थी. सामने से आ रही बाइक को देख प्रदीप अपना नियंत्रण खो बैठे और बाइक सड़क किनारे जा टकराई. प्रदीप पूरी तरह से बाइक में फ़स गए थे और उन्हें काफ़ी गंभीर चोटे आए थी जिसके वजह से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वही बाइक सवार विजय भी बुडी तरह घायल हो गए थे. घायल अवस्था में विजय को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
आप को बता दे की मृत प्रदीप महतो की पिता प्रभु महतो पिछले लम्बे अरसे से काफ़ी बीमार चल रहे थे और कल उसकी स्थिति नाज़ुक को गयी थी जिसके वजह से उनको सिवान से पटना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कुदरत की भी क्या लीला है एक तरफ़ जहाँ जवान बेटा की अकस्मित मौत हो गयी. वही पिता अस्पताल में बीमारी से जूझ रहे है.