गोपालगंज में महाबीरी अखाड़ा में अश्लील डांस को लेकर दो गाँव के लोग आपस मे भिड़े, कई जख्मी
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के सामपुर बाजार में शनिवार की देर शाम दो गांव के लोगों के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया। जिससे बाजार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना का कारण शुक्रवार की देर शाम महावीरी अखाड़े के दौरान छोटका सांखे के खेल मैदान में महावीरी अखाड़े के दौरान छोटका सांखे और सामपुर गांव के बीच हुई मारपीट का मामला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के छोटका साखे गांव के खेल मैदान में महावीरी अखाड़े मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र के छोटका सांखे, सामपुर, जलालदीटोला, पोखारभिंडा, हरपुर, कवही आदि गांव के महावीरी अखाड़ा जुलूस का मिलान कराया गया था। बताया जाता है इसी महावीरी अखाड़ा मेले के दौरान वर्चस्व को लेकर छोटका सांखे और सामपुर गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए थे। जिसमें सामपुर गांव के एक युवक सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा हल्का सा बल प्रयोग कर लोगों को तितर-बितर कर मामले को शांत कराया गया था। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर सामपुर गांव के ग्रामीण हमला मामले में छोटका सांखे पंचायत के मुखिया लक्ष्मण यादव के भाई के विरुद्ध आरोप लगा रहे थे।बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की भांति छोटका सांखे पंचायत के मुखिया पति लक्ष्मण यादव प्रतिदिन की भांति सामपुर बाजार के चौराहे पर पहुंचे हुए थे।इसी दौरान सामपुर गांव के ग्रामीण मामले की पूछताछ करने के लिए चौराहे पर पहुंच गए। इसको लेकर दोनों पक्षों से कहासुनी शुरू हो गई।मामले को बढ़ता देख स्थानीय लोगों के प्रयास से मामले को शांत कराया गया। जिसके बाद मुखिया अपने घर की ओर चले गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे उनके समर्थकों द्वारा बाजार में हल्ला हंगामा शुरू कर दिया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों से पथराव शुरू हो गया। घटना के बाद बाजार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जिसके बाद बाजार में सभी दुकानदार अपना अपना दुकान के शटर गिराकर ताले बंद कर सुरक्षा को देखते हुए बाजार से निकल गए। मामले में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, सीओ रामबचन राम, बीडीओ संदीप सौरभ, पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव, महावीर प्रसाद, गुलाम अहमद, गुरुदेव प्रसाद सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को तितर-बितर कर मामले को शांत कराया गया। मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा वरीय पदाधिकारियों को भी घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। वहीं शनिवार की देर शाम आस पास के गांवों में फ्लैग मार्च कर मामले को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा था।