गोपालगंज पहुंचे महाराष्ट्रा के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी, छात्र छत्राओ के बीच बाटा स्कालरशिप
महाराष्ट्रा के पूर्व मंत्री व बॉलीवुड में एक बड़ी पहचान रखने वाले बाबा सिद्दीकी पहली बार अपने पैत्रिक गाँव मांझागढ़ के शेखटोली गाँव में पहुचे. बाबा सिद्दीकी ने गोपालगंज के सैकड़ो छात्र छत्राओ के बीच स्कालरशिप के तहत पांच – पांच हजार रूपये का चेक वितरित किया. अपने पुरुखो की तलाश में गोपालगंज पहुचे बाबा सिद्दीकी ने मांझागढ़ प्रखंड में अपने पिता के नाम से चैरिटेबल ट्रस्ट खोलकर समाज सेवा की योजना बना रहे है.
बाबा सिद्दीकी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. ये महाराष्ट्रा के पूर्व मंत्री के साथ किंग खान शाहरुख़ खान और सलमान खान के बीच दोस्ती करवाने वाले वो व्यक्ति है. जब शाहरुख़ और सलमान की दुश्मनी जगजाहिर थी. सलमान और शाहरुख़ के गहरे दोस्त बाबा सिद्दीकी अपने अपने पैत्रिक जिला गोपालगंज के लिए कुछ करना चाहते है.
जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को मांझागढ़ के माधव हाई स्कूल में स्कॉलरशिप वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस वितरण समारोह का आयोजन अब्दुल रहीम सिद्दीकी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया था. जिसमे दस सरकारी स्कूलों के 10 – 10 छात्र छात्राओं के बीच प्रत्येक छात्र को 05 हजार रूपये का चेक दिया गया. बाबा सिद्दीकी ने इस चेक का वितरण करते हुए कहा की वे अपने जिले के लिए अपनी माटी के लिए कुछ करना चाहते है. इसलिए वे अपने पिता के नाम पर संचालित अब्दुल रहीम सिद्दीकी चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये मैरिज हॉल खोलकर उसमे गरीबो की शादी से लेकर युवाओ के लिए पुस्तकालय की स्थापना करना चाहते है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री ने कहा की बिहार में अब तस्वीर बदल रही है. यहाँ छात्राओं की संख्या छात्रो से ज्यादा है. जो साबित करता है की बिहार अब तेजी से तरक्की कर रहा है. एक वक़्त था जब बेटियो को पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेजा जाता था. लेकिन अब ऐसी बात नहीं है. उन्होंने कहा की आज उन्हें फक्र है की बिहार के है. उन्होंने कहा की बच्चो के बीच में यह छात्रवृति हर साल दी जाएगी. ताकि बच्चे पढाई के प्रति प्रेरित हो सके.
वही इस मौके पर राजद के बरौली विधायक मो नेमतुल्लाह ने कहा की बाबा सिद्दीकी अपनी जडो को तलाश करते हुए मांझा के शेख टोली में पहुचे है. यह अच्छी पहल है की उनके द्वारा मांझा में लडकियो के लिए डीलक्स शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही कम्युनिटी सेण्टर भी खोले जायेंगे.