गोपालगंज में झाड़ियों के अंदर से आई मासूम के रोने की आवाज, कपड़े मे लपेटा नवजाद बरामद
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय झाड़ी नदी के पास झाड़ियों के अंदर से रोने की आवाज बच्चे की आ रही थी। जिसे सुनकर आसपास के लोग बच्चे की खोज करने लगे। आखिरकार बच्चा झाड़ियों के बीच कपड़े मे लपेट कर रखा हुआ मिला। तुरंत ही गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। यह तो भगवान का शुक्र था कि किसी आवारा या जंगली जानवर ने इस मासूम को अपना शिकार नहीं बनाया।
बच्ची झाड़ियों में पड़ी थी तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने रोने की आवाज सुनी। जिस पर पास जाकर देखा तो बच्चा पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। आशंका ऐसी जताई जा रही है कि यह काम किसी बिन ब्याही मां का है, इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस बच्चे के मां-बाप का पता लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। खबर लिखे जाने तक बच्चा अस्पताल में उपचाराधीन था। डॉक्टरों के अनुसार नवजात शिशु स्वस्थ बताया जा रहा है।