गोपालगंज में तिरबिरवा गांव में यूपी पुलिस की छापेमारी, शक के आधार पर एक युवक को उठाया
गोपालगंज में नगर थाना के तिरबिरवा गांव में एक अज्ञात यूपी नंबर की इनोवा गाड़ी से सादे लिबास में आये लोगो ने एक युवक को उठा लिया. जिसके बाद तिरबिरवा गांव में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच में जुट गई.
नगर थाना पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पुलिस द्वारा तिरबिरवा गांव में छापेमारी कर सोनू कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसकी एक्टिवेटी संदेहास्पद है. जिसको लेकर यूपी पुलिस पुछताछ के लिए उसे ले गई है.