गोपालगंज में पुल निर्माण कम्पनी के काम कर रहे मजदुर का हाई टेंशन तार के चपेट में आने से मौत
गोपालगंज में काम कर रहे एक मजूदर की 11 हजार वोल्ट के प्रवाहित हाई टेशन तार के करंट की चपेट में आने मौत हो गई. घटना के बाद निर्माण कार्य करा रही कम्पनी के कर्मियों में कोहराम मच गया. घटना नगर थाना के सुकुलवा गाँव की है. जहा यह घटना हुई है वहा थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर रेलखंड पर अंडर ग्राउंड रेल पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. मृतक का नाम अजित गिरी है. वह सीवान के नौतन थानाक्षेत्र का रहने वाला था.
जानकारी के मुताबिक कल नगर थाना के सुकुलवा गाँव के समीप रेलवे का अंडर ग्राउंड रेल पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. थावे कप्तानगंज रेलखंड पर यहाँ कई दिनों से कार्य चल रहा है. कल निर्माण कार्य के दौरान लोहे की पाइप से बालू की नापी के दौरान जैसे ही पाइप को ऊपर उठाया गया . वैसे ही यह पाइप ऊपर लटक रहे 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे अजित गिरी की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गया. बाद में मौके पर पहुची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.