गोपालगंज

गोपालगंज में पूर्व जिला पार्षद के घर पर छापेमारी, जमीन रजिस्ट्री के कई नकली दस्तावेज बरामद

फर्जी तरीके से दूसरे की जमीन का कागजात बनाकर रजिस्ट्री कचहरी में जमीन लिखने आये भाएद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को डीएम के आदेश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वही डीएम द्वारा गठित टीम ने बंजारी स्थित भाएद के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र पड़ित के आवास पर जमकर छापेमारी की। जहां से डीटीओ छपरा की मोहर, कई जाली कागजात, दो हथियार के फर्जी लाइसेंस, जमीन के आधा दर्जन कागजात के साथ प्रिंटर कंप्यूटर स्केनर सहित भारी मात्रा में फर्जी कागजात, पासपोर्ट और चाभी आदि बरामद किया है।

बता दें कि भाएद के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र पड़ित द्वारा शहर के बंजारी चौक के समीप एक स्थित 13 कठ्ठा 6 धुर जमीन शनिवार को फर्जी कागजात के आधार पर दुसरे पक्ष को रजिस्ट्री करने गए थे। जहां जमीन का असली मालिक पंहुच गया। विरोध के बाद दोनों में हाथापाई हो गई। एक पक्ष द्वारा डीएम को सारी जानकारी दी गई। जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पंहुच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद शहर में हलचल मच गया। वही जब इस बात की सूचना डीएम को मिली तो उन्होंने सदर प्रखंड के बीडीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उसके बंजारी स्थित आवास पर छापेमारी कराया। छापेमारी दल के घंटों प्रयास के बाद भी परिजनों ने आवास का गेट नहीं खोला।लगभग आधा घंटा मशक्कत के बाद गेट को खोला जा सका। पुलिस के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग अध्यक्ष के आवास को घेर लिया तथा उसके कारनामों की पोल खोलने लगे। पुलिस को लोगों ने बताया कि आवास में चोरी एवं अवैध सामान, फर्जीवाड़ा के कई साक्ष्य और सबूत होने की संभावना है। हालांकि तीन-चार लोगों के छुपे होने की बात भी लोगो द्वारा बताई गई। छापेमारी के दौरान घर से भारी मात्रा में जमीन के कागजात, स्टाम्प, फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर, छपरा डीटीओ की मोहर, जाली स्टाम्प, सैकड़ो की संख्या में चाभी, आर्म्स के जाली लाइसेंस, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, पासपोर्ट सहित भारी मात्राा में सामान बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!