गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक चढ़ी ट्रैक्टर पर, चालक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज में एनएच-28 पर एक ट्रक के आगे ट्रैक्टर के आ जाने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पर ही पलट गया. ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी मच गई. वही एनएच पर गश्ती कर रही पुलिस ने चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद सड़क जाम हो गया. घंटो यातायात बधित रहा. जिसके बाद मौके पर पंहुच कर पुलिस ने सड़क जाम हटवाया तब जाकर यातायात बहल हो सका.
घटना के सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मांझा के किसी ईट भठ्ठा से ईट लेकर शहर की तरफ आ रहा था. उसी क्रम में उसके ट्राली का एक चक्का बाहर निकल गया. जिससे नियंत्रित होकर ट्रैक्टर बाएँ भाग गया. तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ट्रैक्टर के ऊपर पलट गया. जिसमे चालक बेतिया जिले बैरिया थाना निवासी 27वर्षीय असलम मिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. समाचार प्रेषण तक उसकी हालत गंभीर बताई गई है.