गोपालगंज

गोपालगंज में रास्ते के विवाद को लेकर झोपड़ी में लगाया गया आग, 6 लोग मारपीट में हुए घायल

गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में महिला सहित छह लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान घर में घुस कर सामान पोखरा में फेंक कर झोपड़ी में आग लगा दी गई। मारपीट में घायल सभी लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। हालांकि इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने थाना में आवेदन नहीं दिया है।

बताया जाता है कि रामचंद्रपुर गांव निवासी शिवदयाल राम की गांव के उत्तरी छोर पर पोखरा के समीप आवासीय झोपड़ी बना कर रहते हैं। इन्होंने झोपड़ी के बाहर नाद रखा हुआ था। इसी बीच इसी गांव के निवासी रमेश पंडित वहां पहुंच गए तथा रास्ते की जमीन पर नाद रखने की बात कह उसे हटाने के लिए कहने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया तथा दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडा से हुई मारपीट में दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान ही झोपड़ी में घुस कर अनाज सहित उसमें रखे गए सभी सामान निकाल कर पोखरे में फेंकने के बाद झोपड़ी में आग लगा दी गई। जिससे झोपड़ी जल कर राख हो गई। मारपीट में घायल एक पक्ष के धर्मावती देवी, मुन्ना राम, पानपति देवी, देवांति देवी, लैला देवी तथा दूसरे पक्ष के हरिलाल पंडित का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। हालांकि इस घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाना में आवेदन नहीं दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!