गोपालगंज

गोपालगंज के बरौली में एक ही रात में तीन दुकानों को चोरो ने बनाया निशाना, इलाके में मचा हरकंप

गोपालगंज जिला के बरौली थाना के महज डेढ़ सौ गज दूरी पर एक सर्विस सेंटर के शटर का ताला काटकर चोर दो लाख का समान उड़ा ले गये. वही बगल के दो दुकानों का निशाना बनाकर कई समान उड़ा ले गये. वारदात बरौली बाजार की है. जहां स्थित महादेवा सर्विस सेंटर में बुधवार की रात चोरों ने छह बैटरी सहित अन्य कई उपकरण चोरी कर ली. वहीं बगल की दुकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया. जिसमे से 4 मीटर और गैस से भरा हुआ 2 सिलेंडर चोरी कर ली. एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी कर चोरों ने पुलिस गश्ती का राज खोल दिया. चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पंहुची थी. जिससे बाजार के व्यवसाइयों में काफी आक्रोश देखा गया.

गौरतलब है की बरौली में मात्र 13 दिनों में 10 से अधिक जगहो पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरो ने बरौली की जनता एवं व्यवसाइयों की नींद हराम कर दिया है. सनद रहे की पिछले दिनों मिर्जापुर बाजार में एक ही रात में तीन दुकानों क्रमशः दवा, किराना और परचून के दुकान को  निशाना बनाया था. उसके दो दिनों बाद बढ़या मोड़ के मंदिर का कीमती घंटा के साथ इलेक्ट्रिक दुकान और जनरल स्टोर से हजारों की चोरी कर ली. जबकि पेंच बिरैचा के भरत यादव के घर के छत पर लगा ग्रिल गैस कटर से काटकर और बगल के घर में सेंध काटकर लगभग 4 लाख की संपति चोरी कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!