गोपालगंज

गोपालगंज में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, पारा 43 डिग्री के पास

गोपालगंज जिले में आसमान से आग बरस रही है। पंखे-कूलर सब बेकार। घर भट्ठी की तरह गर्म और सड़कों पर निकले नहीं कि चेहरा झुलसने लगा। शनिवार को भी जिले में भीषण गर्मी से लोग बेहाल दिखे।

सुबह नौ बजे के बाद से ही सड़क पर चलना दूभर हो गया। सड़कें तपने लगीं। पैदल चलने वाले लोग छाया की तलाश में रहे। जहां कहीं पेड़ थे, उनके नीचे लोग खड़े होकर राहत महसूस कर रहे थे। कई लोग गला तर करने के लिए बार-बार ठंडा पानी पी रहे थे। वहीं लस्सी और कोल्डड्रिंक से भी काम चला रहे थे। वैसे तो नगर निकाय चुनाव को लेकर दोपहर में तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जो लोग सड़क पर दिख रहे थे, वो भी सिर और चेहरे को गमछा से ढके हुए थे। महिलाएं छाता लेकर वोट देने को मजबूर थीं। हालांकि लस्सी और सत्तू बेचने वाले ठेले लगे हुए थे। पर अभी अगले दो दिनों तक तड़पाएगी ये गर्मी ।

मौसमविदों की मानें तो अगले दो दिनों तक गोपालगंज जिला सहित सूबे में गर्मी का कहर रहेगा और पछुआ हवाओं का जोर रहेगा। 22 मई की शाम के बाद हालात थोड़े बदलेंगे। अगले एक हफ्ते तक जिले सहित सूबे में बारिश के कोई भी आसार नहीं दिख रहे। ऐसे में गर्मी का कहर लोगों पर टूटेगा। नमी की कमी होने की वजह से वातावरण शुष्क रहेगा।

पिछले चार दिनों में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ने के कारण हीट वेव से हालात रहे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रविवार को तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। आकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल मई महीने में जिले का रिकार्ड तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। ऐसे में मई महीने में अब तक पारा पिछले पांच सालों से कम ही रहा है।

गोपालगंज में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रविवार रहा। सीजन में पहली बार जिले का तापमान 43 डिग्री पर पहुंचा। सोमवार को तापमान में और वृद्धि का पूर्वानुमान है।

पछुआ हवा चलने और नमी समाप्त हो जाने से सूर्य की किरणें झुलसाने लगी हैं। जनजीवन पूरी तरह बेहाल हो गया है। मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के मुताबिक सोमवार को तापमान और बढ़ेगा। आशंका जताई कि बिहार के अन्य कई शहर रविवार को हीट वेव (लू) के दायरे में आ सकते हैं। बताया कि सोमवार शाम से धरातल पर फिर से पुरवा हवा चलने का पूर्वानुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!