पटना में लगेज छोड़ दिल्ली पहुंचा जेट का विमान, यात्रियों ने किया हंगामा
जेट एयरवेज का पटना से दिल्ली जानेवाला विमान बिना लगेज के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया, जिसके बाद वहां यात्री काफी परेशान हुए. विमान कंपनी ने एरोप्लेन ओवरवेट होने का हवाला देते हुए लगेज न लाने की बात कही, जिसका यात्रियों ने विरोध किया. विमान संख्या 9W724 पटना एयरपोर्ट से एक घंटे की देरी से अपराह्न तीन बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी.
विमान अपराह्न 4.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां यात्री अपने लगेज के इंतजार में सामान बेल्ट के पास खड़े रहे, लेकिन उनका सामान नहीं आया. इसके बाद यात्रियों ने विमान कंपनी द्वारा लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया. विमान कंपनी ने ओवरवेट का हवाला देकर यात्रियों का सामान उनके घर तक पहुंचाने की बात कही. सामान छूटने से वैसे यात्री ज्यादा परेशान हुए, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरनी थी. वे यात्री भी परेशान दिखे, जिन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट से दूसरे शहर के लिए उड़ान भरनी थी. विमान में आम लोगों के अलावे सांसद व नेता भी मौजूद थे.
अंतिम विमान था जेट
लगेज छोड़ दिल्ली पहुंची विमान दिन की अंतिम विमान थी. इसके बाद जेट के किसी विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भरी. इस चलते सामान उसी दिन नहीं ले जाया सका. इस विमान से पहले दिल्ली के लिए दो विमानों ने उड़ान भरी. एक ने दोपहर 12 बजे और दूसरी ने दोपहर 2 बजे उड़ान भरी. इस संबंध में पटना एयरपोर्ट स्थित जेट एयरवेज के अधिकारियों से बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया.
लोड पेनल्टी के तहत कार्रवाई
गरमी अधिक होने और तापमान बढ़ने के चलते विमान का वजन कम करना पड़ता है. इसे लोड पेनल्टी कहते हैं. आसमान में हवा का घनत्व ज्यादा होने के कारण विमान का वजन कम करना पड़ता है.
Jet airway ka yah purana khail hai.myry sath bhi aisa ho chuka hai.or patna airportpar ground staff ka behaviour bahut hi khrab hai.khash kar ky Ladies staff ka, costumerssay kaisy bat ki jati hai enko nhi malum.or Ladies hony ki wajh say ham wonko kuch bol bhi nhi sakty. Jo yatri yatra karta hai wo kis problems main fasny jai yah staff puri trah say wakif hai.gents staff sahi hai.ladies staff apny aap ko jet ka malik hi samjhti hai