नीतीश ने बताया, अधिकतर दालें बिहार में सबसे सस्ती
सीएम नीतीश कुमार ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि अधिकतर दालें देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में सस्ती बिक रही हैं. नीतीश का यह जवाब बीजेपी नेताओं के उस आरोप के बाद आया है जिसमे बिहार में दाल की बढती कीमतों के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार बताया गया था. नीतीश ने यह भी कहा कि, ‘अगर दाल की कमी थी तो केंद्र सरकार को समय रहते इसका आयत करना चाहिए था.’ उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं मोदीजी अच्छे दिन अपने पास रखिये, हमें हमारे बुरे दिन ही लौटा दीजिये.
इससे पहले आज जदयू सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केद्र सरकार बिहार से हकमारी कर रही है.
चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार अपनी कुछ एजेंसियों के माध्यम से देश के अन्य राज्यों में 120 रु किलो दाल की बिक्री कर रही है जबकि बिहार को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि दिल्ली में नाफेड के माध्यम से ‘सफल आउटलेट’ पर सस्ते दर पर दाल की बिक्री की जा रही है.
बिहार सरकार के मंत्री चौधरी ने यह भी कहा कि केंद्र ने राज्यों को बंदरगाहों से दाल उठाने का निर्देश दिया था जिसे दिल्ली की सरकार ने मना कर दिया इसके बाद केंद्र सरकार खुद से दाल की बिक्री करने को बाध्य हुई.