गोपालगंज में नशे में धुत एक्सयूवी के चालक ने बीडीओ के गाड़ी में मारी टक्कर, बाल-बाल बच्चे बीडीओ
गोपालगंज शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप बुधवार की रात नशे में धुत एक एक्सयूवी के चालक ने शहर से लौट रहे फुलवरिया तथा हथुआ के वाहन में टक्कर मार दी। इस हादसे में फुलवरिया तथा हथुआ के बीडीओ बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद एक्सयूवी चालक वाहन छोड़ कर भागने लगा। जिससे बीडीओ के गार्ड ने दौड़ा कर पकड़ लिया। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सयूवी को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक को मेडिकल चेकअप कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि बुधवार को जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के आवास पर जिले के सभी बीडीओ की बैठक थी। बैठक के बाद रात में हथुआ तथा फुलवरिया प्रखंड के बीडीओ एक वाहन में बैठक कर वापस लौट रहे थे। अभी ये लोग शहर के अंबेडकर चौक के समीप पहुंचे ही थे कि शराब के नश में तेज गति से एक्सयूवी चला रहे एक चालक ने बीडीओ के वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बीडीओ बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई। बताया जाता है कि हादसे के बाद एक्सयूवी छोड़कर चालक भागने लगा। जिसे बीडीओ के गार्ड ने दौड़ कर पकड़ लिया। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सयूवी को जब्त करते ही हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया चालक ओमप्रकाश गिरी बताया जाता है। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चालक का मेडिकल चेकअप कराया गया तो चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।