गोपालगंज: थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से परिवार नियोजन पखवाड़े को लेकर सारथी रथ रवाना
गोपालगंज के थावे प्रखंड में परिवार नियोजन पखवाड़े को लेकर सारथी रथ रवाना किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थावे से चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर परिवार नियोजन पखवाड़े को लेकर सोमवार को सारथी रथ रवाना किया गया। जो प्रखंड के सभी पंचायतों में भ्रमण कर प्रचार प्रसार करते हुए लोगो के बीच परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी।
चिकित्सा प्रभारी ने बताया की अस्थाई में एप्रोपिल, माला डी,अंतरा सुई इत्यादि की व्यवस्था की गई है।जबकि स्थाई महिलाओं की नसबंदी की व्यवस्था किया गया है।12 सितंबर से 26 सितंबर यानी एक पखवाड़े तक इसकी प्रचार प्रसार जारी रहेगा।
मौके पर स्वास्थय प्रबंधक खुशबू कुमारी बीसीएम गुड़िया कुमारी, जियाउद्दीन हक, इंद्रजीत यादव,यूनिसेफ के संजय सिंह,रजनी कुमार, अनिता सिंह,आशा कार्यकर्ता,एएनम सहित स्वास्थय कर्मी मौजूद रहे।