गोपालगंज के थावे प्रखंड के खानपुर के लोगो द्वारा किया गया कचरा प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध
गोपालगंज के थावे प्रखंड के जगमलवा पंचायत के खानपुर कला गांव वार्ड नं 3 मे ठोस, तरल एव अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के तहत कचरा प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जो उन्नीस सौ वर्ग फिट में बनाया जा रहा है। जिसकी लागत पांच लाख रुपए है। जहां गिला और सूखा कचड़ा का निष्पादन किया जायेगा।
ग्रामीणों का आरोप है की जहाँ कचड़ा प्लांट बन रहा है वहा से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक नव सृजित प्राथमिक विद्यालय हैं ।जिसमे गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी है। अगर कचरा प्रबंधन कम्पनी यहां लगता है तो उसके बदबू के कारण बच्चो की स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। गांव के लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। जिसको लेकर ग्रमीणों ने विरोध प्रकट किया।ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में दूसरे जगह भी सरकारी जमीन है लेकिन प्रशासन द्वारा यही पर बनवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने दूसरी जगह कचड़ा प्लांट बनवाने की मांग बीडीओ से की है।
वहीं थावे बीडीओ मनीष कुमार सिंह का कहना है की ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित उपयुक्त भूमि पर कचड़ा प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है।कुछ लोगो द्वारा बदबू की भ्रांति फैलाई जा रही है।