गोपालगंज में साधू का वेश बना मंदिर में ठहरा चोर, सुबह उड़ाया मंदिर से पचास लाख की मूर्तियां
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव में स्थित राम-जानकी मंदिर से चोरों ने भगवान की अष्ट धातु से बनी करीब पचास लाख तीन मूर्तियां चोरी कर ली। घटना बुधवार की रात की की है। चोरी के घटना के बाद पुरे गांव में हलचल मच गया। वही मौके पर पंहुची पुलिस जांच में जुट गई। घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग चार दिनों से मंदिर के साधू घर चले गये थे। बुधवार की दोपहर में एक साधू मंदिर पर आया। जिसने मन्दिर पर रहने की बात कही और गेरुआ वस्त्र देख कर लोगो को विश्वास हो गया। ग्रामीणों द्वारा उन्हें खाना खिलाकर वहां सुला दिया। सुबह जगने के बाद साधू और मन्दिर की श्रीराम-सीता व लक्ष्मण की अष्ट धातु से बनी मूर्ति भी गायब हो गई। ग्रामीणों ने बताया की यह मूर्ति सन 1970 में करीब एक लाख रुपये मूल्य की लागत से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की गई थी। वर्तमान में इस मुर्ति की कीमत लगभग पचास लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। 48 वर्षों बाद बीती रात चोरों ने मूर्ति को अपना निशाना बना लिया। सुबह में जब पूजा करने गए ग्रामीणों को यह पता चला कि अष्टधातु की पांच मूर्तियों में से तीन मूर्तियों की चोरी कर ली गई है तब ग्रामीण उग्र हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बैकुंठपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमितेश कुमार पुलिस बल के साथ बनौरा पहुंचे और मामले की जांच की। जांच के दौरान उन्होनें ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।