गोपालगंज

गोपालगंज में युवक की हत्या करने आये तीन सुपारी किल्लर को हथियार समेत किया गया गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने युवक की हत्या करने आये तीन सुपारी किल्लर अपराधियो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए अपराधियो के पास से पुलिस ने 2 देशी पिस्तौल, 14 कारतूस, 4 मोबाइल फ़ोन और हजारो रूपये नगद बरामद किये है. यह कारवाई एसपी ने निर्देश में बनायीं गयी एसआईटी की टीम ने मांझा के विशम्भरपुर गाँव में की.

एसपी राशिद जमा ने बताया की सीवान जेल में बंद कुख्यात अपराधी सद्दाम ने गोपालगंज के एक युवक की हत्या की सुपारी दी थी. हत्या के एवज में तीन लाख रूपये भी दिए गए थे. यह रकम सीवान के बडहडिया के रहने वाले सोल्जर उर्फ़ फैयाज सिद्दीकी और उसके गैंग को दिया गया था. इसी गैंग के द्वारा आज युवक की हत्या कर उसके घर में घुसकर लूटपाट करने की योजना बनायीं जा रही थी. तभी मोबाइल सर्विलांस के आधार पर सोल्जर उर्फ़ फैयाज़, सीवान के महादेवा के रहने वाले कुख्यात राजा उर्फ़ एह्तेशामुल और सीवान के नौतन के रहने वाले परवेज उर्फ़ लड्डन को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से दो पिस्तौल, कारतूस और मोबाइल के साथ नगदी जब्त किया गया. इस गिरोह के दो अपराधी भागने में सफल हुए है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. इस योजना में एक और अपराधी गामा ने सद्दाम से मिलकर लूटपाट और हत्याकांड की योजना की साजिश रची थी. जिसे समय पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने कहा की टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियो को पुरस्कृत किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!