गोपालगंज: घर में घुसकर बदमाशों ने युवती का काटा गला, स्थिति नाज़ुक, सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज:बैकुंठपुर थाने के बामों गांव में मंगलवार की देर रात 18 वर्षीया युवती को चाकू से गला रेतकर हत्या का असफल प्रयास किया गया। जख्मी पिंकी कुमारी सिपाही प्रसाद की बेटी है। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए चिंताजनक स्थिति में उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि युवती को बुधवार की सुबह करीब तीन बजे सीएचसी में भर्ती होने की सूचना मिली थी। गंभीर रूप से घायल युवती से पुलिस ने अस्पताल में पूछताछ की। इस दौरान युवती ने चाकू से हमला करने की बात बताई। पुलिस घटनाक्रम को खंगालने में जुट गई है। किन परिस्थितियों में युति की गलरित कर हत्या का प्रयास किया गया इस बिंदु पर गहराई से छानबीन की जा रही है पुलिस युवती से अस्पताल में कई बिन्दुओं पर जानकारी ली।थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी कि युवती के परिजनों की ओर से अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।