गोपालगंज के बरौली में मकई के खेत से मिला 14 वर्षीय लड़के का शव, पुरे इलाके में फैली सनसनी
गोपालगंज में 14 वर्षीय लड़के के शव मिलने से उस वक़्त सनसनी फ़ैल गयी. जब ग्रामीणों ने एक बच्चे का शव मकई के खेत में फेका हुआ देखा. इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. घटना बरौली के सुरवल गाँव की है. मृतक की पहचान कैश अंसारी के रूप में हुई है. वह बरौली के सुरवाल गाँव का ही रहने वाला था. मृतक के पिता का नाम मोहम्मद युसूफ अंसारी है.
मृतक के चाचा निजमुद्दीन अंसारी ने बताया की उनका भतीजा मोहम्मद कैश कल दोपहर में घर से मेला घुमने के लिए निकला था. दोपहर के बाद जब वह कल रात नौ बजे तक वापस घर नहीं लौटा. तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. आज तडके लापता बच्चे का शव गाँव के बाहर मकई के खेत में पडा हुआ था. मृतक के चाचा के मुताबिक उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. ह्त्या के बाद शव को यहाँ फेक दिया गया है. मृतक के शरीर पर सिर्फ एक हाफ पेंट है. वह घर से हाफ पैंट और गंजी पहनकर निकला था.
शव के मिलने की सुचना के बाद बरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है. बरौली थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की लड़के के लापता होने की सुचना देर से दी गयी थी. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.