गोपालगंज के मीरगंज में अश्लील डांस कराने वाले अखाड़ा समितियो पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
गोपालगंज में आवाज़ टाइम्स की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. यहाँ मीरगंज में महाबीरी अखाडा के दौरान अश्लील डांस कराने वाले अखाडा समितियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.
हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमण ने कहा की मीरगंज में महाबीरी अखाडा के दौरान सादे माहौल में जुलुस निकालने की अनुमति दी गयी थी. इसके साथ ही हर अखाडा समिति के लिए निर्धारित रूट मैप तैयार किया गया था. लेकिन कल शुक्रवार को रातभर महाबीरी अखाडा के दौरान कई समितियो के द्वारा ऑर्केस्ट्रा का अयोजन किया गया. इसके अलावा इस दौरान अश्लील डांस भी किया गया. जिसको लेकर वैसे समितियो की पहचान कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया है.
दरअसल आवाज़ टाइम्स ने महाबीरी अखाडा में अश्लील डांस को लेकर प्रमुखता से खबर चलायी थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आज कारवाई करने का निर्देश दिया गया.