ग़ोपालगंज: मीडिया हाउस संस्था ने आई क्यूं टेस्ट प्रतियोगिता का किया है आयोजन, छात्र लेंगे हिस्सा
गोपालगंज जिले के एक समाजसेवी संस्था ने जिले के प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच बनाया है जिसका नाम आई क्यूं टेस्ट प्रतियोगिता है । संस्था उसके द्वारा सरकार के स्वच्छता मिशन के बारे में भी बच्चों व उनके परिजनों को जागरूक करेगा ।मीडिया हाउस संस्था द्वारा रविवार को होने जा रहे कार्यक्रम ए ग्रांड आइ क्यूं टेस्ट कम्पटीशन के फार्म भरे जा रहे है । इस आइ क्यू टेस्ट कम्पीटिसन में जितने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार पांच हजार द्वितीय पुरस्कार तीन हजार व तृतीय पुरस्कार दो हजार रुपया दिया जाएगा इस पुरस्कार के अलावा 50 कॉन्सुलेसन प्राइज भी रखे गए है। इस टेस्ट कम्पीटिसन में बिहार से सम्बंधित ही प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे ऑब्जेक्टिव प्रश्न रखे गए है। टेस्ट एक्जाम रविवार को जंगलिया के कोचिंग इंस्टीट्यूट में रखा गया है। और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम दिनांक 22 जुलाई यानी रविवार को जंगलिया में मुस्ताक कैंपस में रखा गया है।
मीडिया हाउस प्रबंधक नौशाद अली ने बताया कि इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य यह है कि स्वच्छता अभियान को मजबूत करने तथा छात्र छात्राओं को स्वच्छता पर जागरुक किया जा सके। वही मीडिया हाउस के सदस्य फहद मल्लिक तथा मार्शल आर्ट जिला टॉपर राशिद अहमद ने बताया कि स्वच्छता अभियान पर बच्चों को जागरूक करने तथा उन्हें अपने आसपास साफ सफाई रखने की जरूरत है इससे सभी बच्चे स्वस्थ एवं स्वच्छ रहेंगे।