गोपालगंज के मीरगंज-भोरे मुख्य पथ अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध व्यक्ति को मारी टक्कर, वृद्ध की हुई मौत
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज-भोरे मुख्य पथ पर सोमवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था की वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी हरि दर्जी के तौर पर हुई है। हरि दर्जी पेशे से एक मजदूरी था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन विलाप करने लगे।
घटना के बारे में बताया जाता है की सोमवार को लगभग साढ़े दस बजे रात में हरि दर्जी शौच जाने के लिए सड़क पार कर रहा था इसी दौरान भोरे की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने मीरगंज-भोरे मुख्य सड़क पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया। वहीं ठोकर मार कर भाग रहे ट्रक चालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक गुमटी में भी धक्का मारने के बाद ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।