गोपालगंज में कृषि विभाग ने कृषि मेला का किया आयोजन, किसानों ने लिया हिस्सा
गोपालगंज में बुधवार को जिलास्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया गया। जिला कृषि विभाग परिसर में आयोजित इस यंत्रीकरण सह उपादान मेले में जिले से कई प्रखंडो के कृषि यंत्र विक्रेता शामिल हुए। लेकिन किसानो की भागीदारी कम देखने को मिली। इस मेले का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी ने किया। जबकि मौके पर कृषि विभाग के सभी आलापदाधिकारी और कृषि समन्वयक शामिल हुए।
अस्सिटेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर एमए वाहिद ने बताया कि आज 06 मार्च से इस जिला स्तरीय कृषि मेले का शुभारम्भ किया गया है। जो आगामी 21 मार्च तक चलेगा। इस मेले का उद्देश्य वैसे किसानो को लाभ पहुचाना है। जिनके पास मैनपावर की कमी है। वे मैनपावर की कमी की वजह से कृषि के सर्वाधिक लाभ नही ले पा रहे है। वैसे किसान यहाँ मेले में आकर कृषि यंत्र ले सकते है। जो उनकी खेती के लाभकारी साबित हो सकती है।
इस मेले में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया है की वे अपने इलाके से किसानो को लेकर इस मेले में आए और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की लाभ के बारे में बताये। सरकार के द्वारा जिले को कृषि यंत्रो पर अनुदान देने के लिए करीब साढ़े चार लाख रूपये का अनुदान जिले को आवंटित किया गया था। जिसका करीब तीन करोड़ रूपये उपयोग कर लिया गया है। बाकि बचे पैसे को खर्च करने के लिए इस मेले के माध्यम से किसानो को प्रेरित किया जा रहा है।