गोपालगंज के विजयीपुर में पिकअप बाइक के आमने-सामने की टक्कर, बाइक चालक की हुई मौत
गोपालगंज के विजयीपुर के भोरे मेन रोड पर खजुहा महेशपुर मोड़ पर एक पिकअप तथा मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में वाइक चालक तथा उसके साथ बैठा उसका समधी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सुचना पाकर मौके पर पहुंची विजयीपुर पुलिस ने घटनास्थल से घायल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर लाया। जहां स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर रेफ़र कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम राम ईश्वर शर्मा है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के सबेया का निवासी है। जबकि बाइक पर बैठा उसका समधी रामनिवास शर्मा का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। वह देवरिया कोतवाली के बरियारपुर का निवासी है।
घटना के बारे में जानकारी के अनुसार गुरुवार को देवरिया से सब्जी लेकर एक पिकअप विजयीपुर आ रहा था। तभी खजुहा महेशपुर मोड़ पर पहुचा। उसी बीच विजयीपुर की ओर से एक वाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति आरहे थे। पिकअप और वाइक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफतार कर लिया है।