गोपालगंज: दहीभत्ता गांव में जेसीआई मिडटाउन द्वारा आयोजन किया गया मुफ्त स्वास्थ्य जांच कैंप
गोपालगंज में उचकागांव प्रखंड के दहीभत्ता गांव में समाजसेवी संस्था जेसीआई की गोपालगंज मिडटाउन शाखा द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों में शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड, छाती,हृदय,मस्तिष्क और पेट रोग का इलाज किया गया।
विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अभितेष कुमार त्रिपाठी ने कैंप में दो सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। जांच के दौरान मरीजों को उचित सलाह दी गयी। कैंप में आए सभी मरीजों को मुफ्त में दवा भी उपलब्ध करायी गयी। साथ ही शुगर व ब्लड प्रेशर की ऑन द स्पॉट मुफ्त जांच की गयी।
कैंप में सबसे पहले मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। उसके बाद शुगर व ब्लड प्रेशर की रैंडम जांच की गयी। इसके बाद डॉक्टर ने स्वास्थ्य की जांच की। कैंप में दहीभत्ता गांव सहित आसपास के गांव व टोलों से भी मरीज पहुंचे थे।
मौके पर जेसीआई गोपालगंज मिडटाउन के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार, अध्यक्ष निशांत त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. आशीष तिवारी, आईपीपी टीएन श्रीवास्तव, पूर्व सचिव नितेश गुप्ता, रंजीत तिवारी व संतोष कुमार आदि मौजूद थे।