गोपालगंज जिला में कटेया प्रखण्ड के युवक का भुटान में मौत
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के स्थानिय नगर वार्ड संख्या 9 निवासी अनिल चौबे पिता महेश चौबे की मौत भुटान में बिजली के करंट से हो गयी। घटना के बारे में बता दे कि अनिल चौबे भुटान के एक निजी कंपनी गोमन इण्डिया में बेल्डर का काम करता था। 26/10/16 को जब वो कंपनी में बेल्डिंग का काम कर रहा था तभी उसे बिजली के करेंट का झटका लगा और उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद गांव में गांव में मातम सा छाया हुवा है। मृतक के आने के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गये। परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। अनिल चौबे घर का बड़ा बेटा था इसकी शादी लगभग 7 वर्ष पहले हुयी थी। अनिल चौबे को दो बेटियां व एक बेटा है। अनिल दो भाई व दो बहन थे, परिवार की सारी जिम्मेदारी अनिल के कंधों पर ही थी। अनिल इसी माह में दिनाक 08/10/16 को आर्थिक तंगी को दुर करने के नियत से भुटान कमाने गया था। अनिल का पुरा परिवार अनिल के मृयु के बाद टुट सा गया है ।