गोपालगंज पहुंचा शहीद प्रवीन कुमार का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़
देश सेवा से गौरांवित करने वाला गोपालगंज जिले का एक सेना का जवान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया. जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव का एयरफोर्स सेना का जवान प्रवीण कुमार जम्मू के श्रीनगर में अपने सेना कार्यालय जाने के दौरान शहीद हो गया. एयरफोर्स में तैनात जवान जब सुबह अपने साथी जवानों के साथ अपने सेना कार्यालय जा रहा था आतंकवादीयों ने उस समय अपना निशान बनाया और वह शहीद हो गया. आपको बता दें कि शहीद प्रवीण कुमार 2008 में सेना में भर्ती हुए थे.
शनिवार सुबह शहीद प्रवीन कुमार का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा पहुंचा. पार्थिक शरीर पहुंचने पर घर और गांव में कोहराम मच गया. शहीद की अंतीम यात्रा में जिले के सांसद जनक राम,बैकुण्ठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी,पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह,प्रदीप यादव,गोपालगंज के एसडीएम शैलेश कुमार दास,तथा भारी संख्या मे वायु सेना के गोरखपुर बेस कैंप के जवान सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण शमिल हुए.
शहीद प्रवीण कुमार की अंत्येष्ठि राजकीय सम्मान के साथ बैकुण्ठपुर के सतरघाट किनारे की गयी. एयरफोर्स के जवानों की ओर से शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद के पिता महेश राय ने अपने पुत्र को मुखाग्नि दी. गगनभेदी और पाकिस्तान मुर्दाबाद नारों के बीच अंतिम संस्कार किया गया.
मीडिया से बात करते हुए शहीद की पत्नी अनिता देवी ने कहा की